IND vs AUS 5th T20I Probable XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज रविवार (3 दिसंबर 2023) को खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम पहले ही 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। ऐसे में आखिरी टी-20 मैच में कप्तान सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अब तक 14 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। जिसमें शिवम दुबे (Shivam Dubey) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का नाम शामिल है। हालांकि, सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में दोनों खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की संभावना है। इस मैच में कप्तान सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) दो ऑल राउंडर को मौका दे सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-XI
संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार
पढ़ें :- IND vs NZ : मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी; 28 रनों की मिली बढ़त
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-XI
संभावित प्लेइंग-XI: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, केन रिचर्डसन/नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा