अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार पलटवार किया है। पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने भारतीय पारी की 62वें ओवर में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा है। इसी के साथ शुभमन गिल भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा है।
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
गिल के अलावा ये बल्लेबाज कर चुके हैं कमाल
एक ही कैलेंडर वर्ष में तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा
सुरेश रैना
केएल राहुल
शुभमन गिल
बता दें कि शुभमन गिल पहले ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने साल 2023 में तीनों फॅार्मेट में शतक लगाया है। इसके अलावा एक कैलेंडर ईयर में तीनों फॅार्मेट में शतकीय पारी खेली है। शुभमन गिल के अलावा एक कैलेंडर ईयर में तीनों फॅार्मेट में शतक जड़ने का कारनामा रोहित शर्मा, सुरेश रैना और केएल राहुल भी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने 194 गेंद पर शतक जड़ा है। बता दें कि शनिवार को मैच के तीसरे दिन का मैच खेला जा रहा है।
23 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
टेस्ट में अपना दूसरा शतक लगाने के साथ ही शुभमन गिल भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। 23 साल की उम्र में अपने करियर में सचिन तेंदुलकर ने 22 शतक ठोक दिए थे। विराट कोहली ने 15 और अब गिल ने 23 साल की उम्र में सातवां शतक लगाया है। इस लिस्ट में रवि शास्त्री (7 शतक) और युवराज सिंह (7 शतक) हैं।
22 – सचिन तेंदुलकर
15- विराट कोहली
7- शुभमन गिल *
7- रवि शास्त्री
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर
6 – युवराज सिंह