नागपुर। भारतीय टीम टेस्ट मैच के लिए जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉड मर्फी को डेब्यू का मौका मिला है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में तीन स्पिनर और दो फास्ट बॉलर के साथ उतरे हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल
इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, तो केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तानी सौंपी गई है। टेस्ट सीरीज में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद अब संभलती दिख रही है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith)और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushen) ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप कर ली है।
𝑰. 𝑪. 𝒀. 𝑴. 𝑰!
1⃣ wicket for @mdsirajofficial
1⃣ wicket for @MdShami11Relive #TeamIndia's early strikes with the ball
#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/K5kkNkqa7U पढ़ें :- रोहित-गंभीर के बीच अनबन का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा बुरा असर; विदेशी टीम के पूर्व कोच ने दिये सबूत
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार जा चुका है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith)और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushen) ने कंगारू टीम की पारी संभाली है। दोनों अब अपना समय लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 रनों पर पहला झटका दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को LBW आउट किया। अंपायर ने नॉटआउट दिया था, पर भारतीय टीम ने DRS लिया, जिसमें सफलता मिली। ख्वाजा एक रन बनाकर आउट हुए।