IND VS BAN 3rd ODI : बांग्लादेशी टीम (Bangladeshi Team) ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है । वह जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी। चोटिल होने के चलते इस मुकाबले से नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma), कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) बाहर हो चुके हैं। रोहित के बाहर होने के चलते केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।
पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी
Toss Update Bangladesh have elected to bowl against #TeamIndia in the third #BANvIND ODI
Follow the match
https://t.co/HGnEqugMuM pic.twitter.com/gVQ4DXTbVi — BCCI (@BCCI) December 10, 2022
पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। रोहित शर्मा और दीपक चाहर इस मुकाबले से बाहर हो गए थे। उनकी जगह ईशान किशन और कुलदीप यादव को मौका मिला है।
प्लेइंग-11
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
Team News 2⃣ changes for #TeamIndia as @ishankishan51 & @imkuldeep18 are named in the team. #BANvIND
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
Follow the match
https://t.co/HGnEqugMuM A look at our Playing XI
pic.twitter.com/pZY5cfh8HR — BCCI (@BCCI) December 10, 2022
बांग्लादेश की प्लेइंग-11
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।