IND vs BAN : विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया। उन्होंने शनिवार (10 दिसंबर) को चटगांव में 113 रन की पारी खेली। विराट ने 91 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। कोहली के वनडे करियर का यह 44वां शतक (44th century of ODI Career) हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में उनके 72 शतक पूरे हो गए।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
विराट सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (International Century) लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Former Australia captain Ricky Ponting) से आगे निकल गए हैं। विराट के 482 अंतरराष्ट्रीय मैच में 72 शतक लगाए हैं। पोंटिंग ने 560 मैचों में 71 शतक लगाए हैं। कोहली से आगे अब सिर्फ भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Former India legend Sachin Tendulkar) हैं। उन्होंने 664 मैच में 100 शतक लगाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था पिछला शतक
विराट ने 39 महीने बाद वनडे में शतक लगाया है। उन्होंने पिछला वनडे शतक 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। तब कोहली ने नाबाद 114 रन बनाए थे। उसके बाद वह 25 पारियों में एक भी सैकड़ा नहीं लगा पाए।
बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का चौथा शतक
पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
विराट का बांग्लादेश के खिलाफ चौथा शतक है। उन्होंने 2010 में मीरपुर में नाबाद 102 और 2011 में मीरपुर में ही नाबाद 100 रन बनाए थे। उन्होंने 2014 में फातुल्ला में 144 रन की पारी खेली थी।
कोहली ने ईशान किशन के साथ की 290 रनों की साझेदारी
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शिखर धवन पांचवें ओवर में तीन रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। किशन 131 गेंद पर 210 रन बनाकर आउट हुए। वह भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने।