नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चौथा टेस्ट मैच (fourth test match) खेला जा रहा है। चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और पवेलियन वापस लौट आए हैं। कोहली 44 रन बनाकर मोईन अली की गेंद के स्पिन जाल में फंस गए और क्रेग ओवरटन को कैच देकर चलते बने।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
ऐसी स्थिति में अपना विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) खुद परेशान दिखे और ड्रेसिंग रूम में उनका गुस्सा साफ दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही गुस्से में दीवार पर जोर से हाथ मार रहे हैं।
Virat Kohli, come back soon King.#ENGvIND pic.twitter.com/ffgRH64FvH
— Neelabh (@CricNeelabh) September 5, 2021
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
विराट (Virat Kohli) काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और अपने पारी के दौरान 7 शानदार चौके लगा चुके हैं। यह इस सीरीज में पहला मौका नहीं है जब विराट अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंककर पवेलियन लौटे हैं।
इससे पहले लीड्स टेस्ट में और पहली पारी में भी अर्धशतक जमाने के बाद कप्तान सहाब टीम को संकट में छोड़कर चलते बने थे। विराट के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में आया था और उसके बाद से वह एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके हैं।