IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच में भारत जीत की तरफ बढ़ता जा रहा है। इंग्लैंड ने अपने सात विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान जो रूट में 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं, टीम इंडिया जीत से महज तीन विकेट दूर है। चौथे टेस्ट मैच (fourth test match) में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 368 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 181 के करीब रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट भी पवेलियन लौट गए हैं। इसके साथ ही इस मैच में जसप्रीत बुमराह के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। उन्होंने ओली पोप को आउट करने के बाद जॉनी बेयरस्टो को भी अपना शिकार बनाया।यहां से भारत जीत से चार विकेट दूर है जबकि इंग्लैंड को 200 से अधिक रन की दरकार है।
बता दें कि, दोनों टीम ये मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1—1 की बराबरी पर हैं।हालांकि, टेस्ट का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। लिहाजा, दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहती हैं। भारत की तरफ से आक्रामक गेंदबाजी की जा रही है ताकि इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सके। साथ ही विकेट लेने की भी कोशिश की जा रही है।