IND vs ENG: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के चार मैच हो चुके हैं। इसमें भारत 2—1 से आगे है। चौथे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 157 रनों से भारत ने पटखानी दी थी। टीम इंडिया ने बड़े स्कोर से इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमी पर हराया। वहीं, इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैन ऑफ द मैच (man of the Match) चुना गया लेकिन उन्होंने जीत का श्रेय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दिया है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
उन्होंने कहा कि इसके हकदार शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) है। BCCI टीवी पर एक वीडियो शेयर करते किया है, जिसमें जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल दिखाया गया है। इस वीडियो के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के योगदान के बारे में बात की है। रोहित ने कहा कि पहली पारी में शार्दुल ने जिस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उससे मैच का मूमेंटम बदल गया।
DO NOT MISS!
From the dressing room, we get you unseen visuals & reactions post an epic win from #TeamIndia at The Oval
– by @RajalArora Watch the full feature
#ENGvINDhttps://t.co/BTowg3h10m pic.twitter.com/x5IF83J4a0 पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
— BCCI (@BCCI) September 7, 2021
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि मैन ऑफ द मैच के असली हकदार शार्दुल हैं। उसने मैच में दो पचासे जड़े और तीन अहम विकेट लिए। उसने अपने खेल पर काफी मेहनत की है, मुझे उसकी बैटिंग देखना अच्छा लगता है। मैंने उसको तैयारी करते हुए काफी करीब से देखा है।