India vs Pakistan Hockey Match: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) में भारतीय हॉकी टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) को 4-0 से करारी मात दी। इसी के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंचने का सपना भी टूट गया। इस मैच में भारतीय टीम शुरू से पाकिस्तान पर हावी दिखी।
पढ़ें :- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के नायकों को किया पुरस्कृत, खिलाड़ियों को तीन व सहयोगी स्टाफ 1.5 लाख रुपये मिलेंगे बोनस
भारतीय टीम (Indian Hockey Team) के लिए पहला और दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने 15 और 23वें मिनट में दागे। जिसके बाद पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनता गया। इसके बाद जुगराज सिंह ने 36वें और आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में 1-1 गोल दागकर पाकिस्तान की हार तय कर दी। पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम, पाकिस्तान पर हावी दिखी। इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।
बता दें कि एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें खेल रही हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन वो इसमें भी सफल नही हो सकी। वहीं, पाकिस्तान और चीन की टीमें बाहर हो गई हैं। पाकिस्तान के हारने पर कोरिया और जापान की एंट्री हो गई। जबकि भारतीय टीम 13 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है। 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मलेशिया रही है।