Ind vs Pak Match Live Update: रिजर्व डे पर भी भारत और पाकिस्तान के बीच पूरे 50 ओवर का मैच शुरू होना मुश्किल नजर आ रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना था, लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर रखा है। गीले मैदान के चलते मैच के शुरू होने में अभी देरी है। वहीं, ओवर घटाए जा सकते हैं। अगर बारिश नहीं होती है तो 5 बजे तक मैच शुरू हो सकता है।
पढ़ें :- IND vs PAK Match: आज भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा हाई-वोल्टेज हॉकी मुकाबला; जानिए कब-कहां देख पाएंगे मैच
इससे पहले भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप का तीसरा सुपर-4 मैच बारिश (Rain) के कारण रविवार को पूरा नहीं हो पाया था। मैदान गीला होने के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं किया जा सका। जिसके बाद आज सोमवार को रिजर्व डे पर मैच खेला जाना है। रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा 56 और शुबमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों 17 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिए थे। जिसके बाद करीब 2 घंटे बारिश हुई थी।
बारिश के बाद प्रेमदासा स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने की कोशिश में लगा रहा, लेकिन मैदान ज्यादा गीला होने के चलते अंपायर ने मैच को रिजर्व डे पर अगले दिन यानि सोमवार को कराने का फैसला किया। वहीं, सोमवार सुबह भी कोलंबो में बारिश हुई है और आज भी बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में अगर मैच के समय बारिश ने खलल डाला तो ओवर घटाए जा सकते हैं और फिर डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से पाकिस्तान को लक्ष्य मिल सकता है। मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे जाएंगे।