IND vs SA 1st ODI Live : भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल यानेमन मलान 16 रन और क्विंटन डिकॉक 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय गेंदबाजों को स्विंग मिल रही है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं।
पढ़ें :- Raghuvinder Shokeen: कैलाश गहलोत के जाते ही रघुविंदर शौकीन की लगी लॉटरी; AAP ने बना दिया कैबिनेट मंत्री
वीवीएस लक्ष्मण ने घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की। कई क्रिकेट मैदानों पर घंटी बजाने के साथ मैच शुरू होते हैं और लखनऊ का इकाना स्टेडियम भी इनमें से एक है। इसके अलावा कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में भी घंटी बजाने के साथ मैच की शुरुआत होती है।
आठ ओवर का होगा पहला पावरप्ले
बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हो रहा है। मैच को 40 ओवर का कर दिया गया है। पहला और आखिरी पावरप्ले आठ ओवर का होगा, जबकि दूसरा पावरप्ले 24 ओवर का होगा। एक गेंदबाज अधिकतम आठ ओवर की गेंदबाजी कर सकता है।
पहला पावरप्ले- 1-8 ओवर (सिर्फ दो फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर रहेंगे)
दूसरा पावरप्ले- 9-32 ओवर (अधिकतम चार फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर रहेंगे)
तीसरा पावरप्ले- 33-40 ओवर (अधिकतम पांच फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर रहेंगे)