IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम नए साल का आगाज केपटाउन (Cape Town) में दूसरे टेस्ट मैच से करेगी। इस माइयाच से पहले भारतीय टीम (Indian Team) के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) सीरीज के दूसरे व आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं।
पढ़ें :- WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंचा; भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले टेस्ट मैच में असुविधा का अनुभव करने के बाद एहतियात के तौर पर तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) को टीम से बाहर कर दिया गया है। वह भारत के खिलाफ नए साल में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जो 3-7 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाना है। कोएट्जी को पहले टेस्ट के दौरान पेल्विक सूजन की समस्या हुई थी और खेल के तीसरे दिन गेंदबाजी जारी रखने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ गई। शुक्रवार, 29 दिसंबर को उनका स्कैन कराया गया, जिससे उनकी चोट की गंभीरता का पता चला।
मुख्य कोच शुक्री कॉनराड (Shukri Conrad) ने एहतियात के तौर पर कोएट्जी को टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। फिलहाल अभी उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान का नहीं किया गया है। बता दें कि सेंचुरियन में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा।