Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI 2nd T20I : दूसरे टी20 मैच में कप्तान पाण्ड्या करेंगे बड़े बदलाव! इन्हें मिलेगा मौका, जाने कब और कहां देख पाएंगे मैच

IND vs WI 2nd T20I : दूसरे टी20 मैच में कप्तान पाण्ड्या करेंगे बड़े बदलाव! इन्हें मिलेगा मौका, जाने कब और कहां देख पाएंगे मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs WI 2nd T20I : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मैच 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (Providence Stadium, Guyana) में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली हार के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस मैच में कप्तान हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) कई खिलाड़ियों का मौका दे सकते हैं और पहले मैच में शामिल रहे कुछ खिलाड़ी बेंच की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की खराब शुरुआत; पहली गेंद पर जायसवाल लौटे पवेलियन

दरअसल, पहले टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batters) ने काफी निराश किया था, जिसके बाद टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की उम्मीद है। दूसरे मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका मिल सकता है, इसके अलावा उमरान मलिक (Umran Malik) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पर कप्तान हार्दिक पाण्ड्या भरोसा जता सकते हैं। जबकि संजू सैमसन, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। पिछले मैच में भारत को 4 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसी के साथ भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।

भारत की संभावित प्लेईंग 11 

यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई।

यहां पर देख पाएंगे मैच

पढ़ें :- ICC Test Ranking: एडिलेड टेस्ट से पहले जायसवाल और कोहली का हो गया नुकसान; जो रूट की पोजीशन खतरे में

वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरा टी20-मैच 06 अगस्त 2023, रविवार को मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (Providence Stadium, Guyana) में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 8:00 बजे शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच को दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Advertisement