Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ZIM : दीपक हुड्डा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार 16 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

IND vs ZIM : दीपक हुड्डा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार 16 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs ZIM :  भारत ने दूसरे वनडे मैच में शनिवार को तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Fast bowler Shardul Thakur) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे (Zimbabwe)  को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत (India) ने मेजबान को 161 रन पर आउट कर दिया। जवाब में भारत (India)  ने आसान लक्ष्य को हासिल करने में पांच विकेट गंवा दिये। इस जीत में भारतीय बल्लेबाजों ने भी अच्छा योगदान दिया। भारत (India)  को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। कप्तान केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धवन (33) और शुभमन गिल (33) रन बनाए। ईशान किशन (Ishaan Kishan) भी सस्ते में आउट हुए। जिसके बाद संजू और दीपक ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ मिली लगातार दूसरी जीत के साथ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)  ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record)  भी अपने नाम कर लिया है। इस साल की शुरुआत में दीपक को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली। जिसके बाद से उन्होंने हर सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)  ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में डेब्यू करने के बाद से 16 मैच (11 टी20 और पांच वनडे) खेले हैं और इन सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)  का इंटरनेशनल करियर (International Career) अब तक शानदार रहा है और उनके टीम में होने से भारत की जीत की गारंटी पक्की रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हुड्डा ने जब से इंटरनेशनल डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 16 मैच खेले हैं और जिन मैचों में उनकी मौजूदगी रही है, भारत ने वो सभी मैच जीते हैं।

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने रोमानिया के क्रिकेटर सात्विक नादिगोतला (Romanian cricketer Satwik Nadigotla) का लगातार 15 जीत का वर्ल्ड  रिकॉर्ड (World Record) तोड़ दिया है और अब वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket)में डेब्यू करने के बाद से लगातार सबसे ज्यादा 16 मैच जीते हों।

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
Advertisement