नई दिल्ली। भाजपा नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ‘घमंडिया गठबंधन की जो बैठक आज मुंबई में होने जा रही हैं। उसमें जो लोग शामिल हैं उन पर घोटालों के चार्ज लगे हैं। इन सारी पार्टियों ने 20,000 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए हैं। मेरी नजर में यह एक स्वार्थी गठबंधन है और कुछ नहीं। हमारा रोवर पहले से ही विकास पथ पर काम कर रहा है।
पढ़ें :- Jharkhand Assembly Elections 2024 : कांग्रेस-झामुमो के बीच सीट बंटवारे पर भड़की आरजेडी, कहा- यह एकतरफा फैसला
हमारा रोवर पहले से ही विकास पथ पर काम कर
संबित पात्रा (Sambit Patra) यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि ‘हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पथ पर काम कर रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी, वो तो पहले से ही फुस्स हो चुकी है और ये देश की जनता सब जानती है कि किसकी गाड़ी जमीन पर उतरेगी और किसकी मिसाइल भी नहीं चलेगी, जनता काफी समझदार है, वो ही इन्हें जवाब देगी।
अधीर रंजन चौधरी का पलटवार
संबित पात्रा (Sambit Patra) के इस तंज पर अब कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) ने तगड़ा वार किया है। उन्होंने कहा कि ‘ I.N.D.I.A. गठबंधन ने मोदी जी की नींद उड़ा दी है। मैं संबित पात्रा (Sambit Patra) को सलाह देता हूं कि वह प्रधानमंत्री के लिए नींद की गोलियों का इंतजाम करें। भारत गठबंधन मोदी के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है।’ हमारे पास पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प कांग्रेस के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray faction) के नेता और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Former CM Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से बीजेपी (BJP) हमें निशाना बना रही है, ये उसकी हताशा व्यक्त करता है। वे INDIA गठबंधन और हमारी जीत से डरे हुए हैं। उनकी नफरत देश और संविधान से है और हम उन्हें जीतने नहीं देंगे। भाजपा (BJP) के पास कोई विकल्प नहीं है ,लेकिन हमारे पास पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प हैं।