India and Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। भारत महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। स्मृति मंधाना ने भारत को तूफानी शुरुआत देते हुए 17 गेंदों पर 24 रन बनाए। चौथे ओवर में वह डार्सी ब्राउन की गेंद पर आउट हुईं। भारत को दूसरा झटका यस्तिका भाटिया के रूप में लगा जो 8 के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। यास्तिका के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर उतरी हैं। टीम इंडिया का तीसरा विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। वे अर्धशतक लगाने से चूक गईं। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाए।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह