India and Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैचों के बाद अब टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। इस टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैर मौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी संभालेंगे। रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी गई है। इनके साथ-साथ सौरभ कुमार और नवदीप सैनी को भी जगह मिली है। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा भी बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?
वनडे सीरीज में चोटिल हुए थे रोहित
बता दें कि, वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। इस कारण वो भारत लौट आए हैं। इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट से आराम दिया गया है। वे पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच को लेकर अभी जानकारी नहीं आई है। भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट