India and Bangladesh Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो गई है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाया। वह 90 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं, इस समय श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए। महेदी हसन की गेंद पर अक्षर टर्न के लिए खेले और डिफेंस किया, लेकिन गेंद सीधी रही और अक्षर के पैड में जाकर लगी। अंपायर ने उन्हें आउट दिया। अक्षर ने रिव्यू भी लिया, लेकिन वह आउट रहे।
बता दें कि, कप्तान लोकेश राहुल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। भारत का पहला विकेट 41 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरा विकेट केएल राहुल का गिरा। वो 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली आउट हो गए। उन्होंने एक ही रन बनाया। इसके बाद चौथा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। पंत 45 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद पुजरा और अक्षर पटेल का विकेट गिरा।