Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and New Zealand: एक कमरे में ही रहते हैं ईशान किशन और शुभमन गिल, दोहरा शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने किया खुलासा

India and New Zealand: एक कमरे में ही रहते हैं ईशान किशन और शुभमन गिल, दोहरा शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने किया खुलासा

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के वनडे सीरीज की शुरूआत हो गयी है। पहले वनडे मैच को भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में शुभगन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 208 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 34 रन बनाने वाले रोहित शर्मा टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस पारी के साथ शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम दर्ज था।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। ईशान ने 24 साल की उम्र में यह कारनामा किया था, जबकि गिल ने 23 साल की उम्र में यह कर दिखाया। गिल के दोहरे शतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने वनडे में 200 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में उनका स्वागत किया। इस दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल और ईशान किशन एक ही कमरे में रहते हैं।

इस बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने बताया कि ईशान किशन अपने आईपैड पर फिल्में देखते रहते हैं और इयरफोन भी इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से वह ठीक से सो नहीं पाते हैं। जब गिल किशन को फिल्म देखने से मना करते हैं तो किशन का जवाब होता है कि तू मेरे कमरे में रह रहा है। सब कुछ मेरे हिसाब से होगा।

दोहरे शतक पर उन्होंने कहा कि, जब एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे तो उनके दिमाग में यही चल रहा था कि गेंदबाज को हावी नहीं होने देना है। इसी वजह से वह हर ओवर में एक चौका लगाने की कोशिश कर रहे थे और पूरी पारी में बल्लेबाजी करके वह बेहद खुश नजर आए।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म; भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से कोसों दूर
Advertisement