India and New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वहीं, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 12.5 ओवर में 89 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच बेहतरीन साझेदारी देखी गई।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
दोनों ने खेल रुकने तक 46 गेंद में 66 रन जोड़े हैं। गिल 42 गेंद में 45 रन और सूर्यकुमार 25 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, तेज बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। वहीं, अब इस सीरीज में न्यूजीलैंड 1—0 से आगे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।