India and South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो बेहद ही सही साबित हुआ। दरअसल, साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब 100 रन से कम पर वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑल आउट हुई है।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम 99 रन पर ढेर हो गई। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम चौथी बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 रन से पहले ऑल आउट हुई है। इससे पहले भी भारत के खिलाफ नैरोबी में साउथ अफ्रीका की टीम ODI मैच में 117 रन पर ढेर हुई थी। ये साल 1999 की बात है, जिसे अब 23 साल हो चुके हैं।
इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम 1993 में सिडनी में 69 रनों पर ढेर हुई थी। इसके साथ ही 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में प्रोटियाज टीम 83 रन बनाकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में ऑल आउट हुई थी। इसी साल मैनचेस्टर में इंग्लैंड के ही खिलाफ इतने ही स्कोर पर साउथ अफ्रीकी टीम ढेर हुई थी। वहीं, अब टीम चौथी बार अपने इतिहास में 100 से कम रन पर ODI क्रिकेट में ऑल आउट हुई है।