India and South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला होगा। आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। इसके कारण मैच होने की कम संभावना है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। ज 1-1 की बराबरी पर ही खत्म होगी और दोनों टीमों की मेहनत बर्बाद होगी।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
तीसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से होना है, जबकि एक बजे टॉस होना है। बता दें कि, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच आज आखिरी मुकाबाला है। इस मैच में दोनों टीमें 1—1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में ये आखिरी मुकाबाला दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम हैं।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने खेली थी शानदार पारी
बता दें कि, पिछले मैच में भारतीय टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही ईशान किशन ने भी 93 रनों की अच्छी पारी खेली थी। हालांकि, ईशान किशन शतक से चुक गए थे।