India and West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए हैं। इसके बाद भी वहां खेली जा रही वनडे सीरीज पर नजर जमाए हुए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में रोमांचक जीत हासिल की है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
दूसरे मैच में जीत के हीरो अक्षर पटेल (Akshar Patel) हैं, जिसके कारण हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। रोहित शर्मा ने भी उन्हें अपने ही अंदाज में बधाई दी है। रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पिछली रात टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। बापू बढू सारू छे।‘ बता दें कि, अक्षर पटेल को टीम इंडिया में बापू के नाम से बुलाया जाता है।
Woah
that was some performance from team India last night. Bapu badhu Saru che @akshar2026 @bcci — Rohit Sharma (@ImRo45) July 25, 2022
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 64 रनों की नॉटआउट पारी खेली। अक्षर पटेल की शानदार पारी के कारण ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की। गौरतलब है कि रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया है, जबकि शिखर धवन को इस दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है।
सीरीज के पहले दोनों ही मैच काफी करीबी रहे, लेकिन भारत ने दोनों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाना है।