Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and West Indies: टी20 इंटरनेशनल सीरीज से जुड़े रोहित शर्मा, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

India and West Indies: टी20 इंटरनेशनल सीरीज से जुड़े रोहित शर्मा, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and West Indies:  भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इसको लेकर रोहित शर्मा का आराम खत्म हो गया है और वो त्रिनिडाड पहुंच गए हैं। कप्तान रोहित के साथ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक भी वहां पहुंचे हैं। इसके अलावा आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव भी टीम इंडिया से जुड़ गए हैं।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच

दरअसल, ये सभी खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं, अब ये टी20 मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने वनडे की कप्तानी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, अभी सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाना है। विराट कोहली अभी भी टीम से नहीं जुड़े हैं, उन्हें टी20 सीरीज से भी आराम दिया गया है।

इस दिन खेला जाएगा मैच
. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, टरौबा, त्रिनिडाड
. दूसरा टी20 इंटरनेशनल, 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बसेटेरे, सेंट किट्स
. तीसरा टी20 इंटरनेशनल, 2 अगस्त, वार्नर पार्क, बसेटेरे, सेंट किट्स
. चौथा टी20 इंटरनेशनल, 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा
. पांचवां टी20 इंटरनेशनल, 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा

इनको मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
Advertisement