India and West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है। इस वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया। पहले मैच को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 308 रनों का लक्ष्य दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 305 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से धवन से 97 रनों की पारी खेली। मैच में जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने महफिल लूटी।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
Sanju Samson’s stop was the difference in the end. 100% boundary. And that would’ve been Game Windies.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 22, 2022
दरअसल, संजू सैमसन विकेट कीपर थे। बल्लेबाजी में तो फ्लॉप होने के बाद संजू ने आखिरी ओवर में विकेट के पीछे ऐसा कारनामा किया कि फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज 15 रन डिफेंड कर रहे थे। पहली चार गेंदों पर इस गेंदबाज ने 7 रन खर्च किए थे। वहीं, आखिरी दो गेंदों पर मेजबान टीम को 8 रन बनाने थे। तभी सिराज ने लेग साइड में एक बड़ी वाइड गेंद फेंक दी।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
Love him
Or hate him
But you cannot Ignore himSanju Samson saved India from losing the match #WIvIND #IndvsWI #SanjuSamson pic.twitter.com/p0lLcGC3Fq
— Roshmi
(@CricCrazyRoshmi) July 22, 2022
दरअसल, सिराज बल्लेबाज ने बल्लेबाज का पीछा किया जो हट कर शॉट खेलना चाहता था, मगर वह इस चक्कर में वाइड गेंद डाल बैठे। विकेट के पीछे तैनात संजू सैमसन ने लंबी डाइव लगाते हुए इस गेंद को रोकने में पूरी जान लगा दी और गेंद को रोक लिया। अगर संजू नहीं रोकते तो वाइड के साथ मेजबानों को 4 रन मिलते और वहां से भारत मैच हार भी सकता था। संजू सैमसन के इस प्रयास की तारीफ हर जगह हो रही है।