Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND VS ENG : क्रिकेट मैच के दर्शकों के लिए खुशखबरी, दूसरे टेस्ट मैच में होगी एंट्री

IND VS ENG : क्रिकेट मैच के दर्शकों के लिए खुशखबरी, दूसरे टेस्ट मैच में होगी एंट्री

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बाद पहली बार दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों की एंट्री होगी। हालांकि, इसको लेकर नियम बेहद ही सख्त किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना नियमों का भी पालन किया जाएगा। इसके साथ ही 50 प्रतिशत दर्शक मैच के दौरान लाइव देख पाएंगे। इसको लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी चिंता व्यक्त की है। इसको लेकर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति होगी।

पढ़ें :- ISRO SpaDeX Docking Success: इसरो ने अंतरिक्ष में जोड़ दिये दो उपग्रह; यह कारनामा करने वाला चौथा देश बना भारत

इन नियमों का करना होगा पालन
– दर्शकों को चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल करने के साथ सामाजिक दूरी को भी बनाकर रखना होगा।
– कोरोना के किसी भी लक्षण वाले दर्शक को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं होगी।
– 50 फीसदी दर्शकों को ही मैच देखने की अनुमति।
– दर्शकों को ऐसे मास्क का इस्तेमाल करना होगा, जिससे मुंह और नाक ढका रहे।
– कोरोना के किसी भी लक्षण जैसे-बुखार, खांसी, जुकाम आदि वाले दर्शकों की एंट्री नहीं।
– सभी दर्शकों का तापमान टेस्ट किया जाएगा।
– दर्शक सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे।
– मेडिकल रूम की रहेगी व्यवस्था।
– वेन्यू पर चार एम्बुलेंस की तैनाती।
– छक्के लगने पर बॉल को सैनिटाइज किया जाएगा।
– एक सीट छोड़कर बैठेंगे दर्शक।

 

Advertisement