Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. India-Pakistan War 1971 के हीरो भैरों सिंह राठौड़ का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

India-Pakistan War 1971 के हीरो भैरों सिंह राठौड़ का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

By शिव मौर्या 
Updated Date

जोधपुर। भारत-पाकिस्तान की 1971 की लड़ाई में लोंगेवाला चौकी के हीरो रहे भैरों सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore) का सोमवार को निधन हो गया है। सिंह बीते कई दिनों से जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) में भर्ती थे। हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी उनसे फोन कर स्वास्थ्य का हालचाल जाना था। भैरों सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore)  (81) मूल रूप से सोलंकिया तला के रहने वाले थे। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)  में रहकर देश की सेवा करने वाले भैरों सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore)  को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित लोंगेवाला चौकी का हीरो कहा जाता था।

पढ़ें :- जापान के नए प्रधानमंत्री बने शिगेरू इशिबा, फुमियो किशिदा की लेंगे जगह

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर लिखा कि नायक (सेवानिवृत्त) भैरों सिंह जी को हमारे देश के लिए उनकी सेवा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण बिंदु पर महान साहस दिखाया। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। शांति।

पढ़ें :- Naya Raipur के 500 एकड़ जमीन मामले में हाईकोर्ट ऐतिहासिक फैसला, NRDA को बड़ा झटका तो किसानो को मिली राहत

भैरों सिंह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उन्हें इलाज के लिए जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) में भर्ती कराया गया था। वहीं पर सोमवार को दोपहर में भैरों सिंह ने अंतिम सांस ली। भैरों सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore) बेटे सवाई सिंह के अनुसार उनको 14 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया। उस वक्त उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनके शरीर के अंगों में पैरालिसिस हो गया था। फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता की बहुचर्चित फिल्म बॉर्डर में भैरों सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore)  के अदम्य साहस की कहानी को दिखाया गया था। उसके बाद वे और चर्चित हो गए थे।

लोंगेवाला में रचा था इतिहास

भैरों सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore)  का गांव सोलंकिया तला जोधपुर से करीब 120 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। वे वहीं पर रहते थे। बीएसएफ(BSF) में रहने के दौरान सिंह को भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित लोंगेवाला चौकी पर तैनात किया गया था। वहां वे बीएसएफ (BSF)  की एक छोटी टुकड़ी को कमांड करते थे। वहां भारतीय सेना की 23 पंजाब रेजिमेंट की एक कंपनी भी तैनात थी। इन जांबाजों ने 5 दिसंबर 1971 को वहीं पर पाकिस्तानी ब्रिगेड और टैंक रेजिमेंट को नेस्तनाबूत कर दिया था।

1987 में  भैरों सिंह राठौड़ हुए थे सेवानिवृत्त

जानकारी के अनुसार भैरों सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore)  1987 में सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद वे अपने गांव में ही रहने लगे थे। उम्र के इस पड़ाव में भी भैरों सिंह राठौड़ काफी एक्टिव रहते थे। एम्स में भर्ती होने के बाद बीएसएफ (BSF)  के अधिकारी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे, लेकिन अंतत आज लोंगेवाला पोस्ट के हीरो भैरों सिंह राठौड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। राठौड़ के निधन से उनके गांव में शोक की लहर छा गई।

पढ़ें :- कठुआ में पाक पर जमकर बरसे सीएम योगी , बोले-जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनने से गुलाम कश्मीर का भारत में होगा विलय
Advertisement