India vs England T20 match: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से टी20 सीरीज की शुरूआत हो रही है। टी20 का पहला मैच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 10:30 से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी होंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही कि टीम हार का बदला लेगी।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
Headshots
#TeamIndia ready for the first #ENGvIND T20I pic.twitter.com/Al3mGEv5S8 — BCCI (@BCCI) July 6, 2022
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत समेत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल रहे क्रिकेटर दूसरे टी-20 मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं, पहले टी20 में वो खिलाड़ी ज्यादा हैं जो आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ जुड़े थे। ऐसे में रोहित शर्मा के सामने सही प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती होगी।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
— BCCI (@BCCI) July 6, 2022
टीम इंडिया का अच्छा है रिकॉर्ड
बता दें कि, भारतीय टीम ने अभी तक इंग्लैंड में हुए टी20 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड से दो या उससे अधिक मैचों की चार टी-20 सीरीज खेली है। इसमें से टीम इंडिया को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है। तीन में उसे जीत और एक सीरीज बराबर छूटी है। भारत ने इंग्लैंड से पिछले छह सालों में तीन टी-20 सीरीज खेली हैं, जिसमें उसे सभी में जीत हासिल हुई है।