Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इस तूफानी खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इस तूफानी खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से टी20 सीरीज का मुकाबला शुरू होगा। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें रांची पहुंच गई हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम मैदान में उतरेगी। इस सीरीज में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)  की टीम में वापसी होगी। दरअसल, घरेलू मैचों में बीते काफी समय से पृथ्वी शॉ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें :- Weather Extreme Heat : झुलसाती गर्मी और लू से भरे दिनों को लेकर चेतावनी जारी , प्रचंड गर्मी का दौर शुरू

हालांकि इसके बावजूद पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की खबर है। लेकिन उनको लेकर खबर लिखने तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में आयोजित होगा। इस मुकाबले में भारत ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका दे सकता है।

शुभमन ने हाल के मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है, जबकि ईशान भी खुद को साबित कर चुके हैं। टीम इंडिया नंबर 3 के लिए राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकती है। वहीं, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग कर सकते हैं। विकेटकीपिंग के लिए जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। हालांकि वे फॉर्म में हैं और घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

पढ़ें :- Aap Protest Delhi : ITO मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एक्जिट अगले आदेश तक बंद , सुरक्षा कड़ी कर दी गई
Advertisement