Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने बनाए 227 रन, भारत के सामने बड़ी चुनौती

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने बनाए 227 रन, भारत के सामने बड़ी चुनौती

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वहीं, साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर भारत के सामने खड़ा कर दिया। साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 20 ओवर में 227 रन बनाए हैं। वहीं, अब भारत को मैच जीतने के लिए 228 रन बनाने होंगे।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

बता दें कि, इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2—0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके अलावा उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीती है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आज अपना आखिरी टी20 मैच खेलेगी।

टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल, विराट कोहली और अर्शदीप को तीसरे मैच से आराम दिया है। अर्शदीप की जगह मोहम्मद सिराज को और विराट तथा राहुल की जगह श्रेयस अय्यर और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्ताल), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'

 

Advertisement