Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर बढ़ा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर बढ़ा

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। इसी बीच भारत के आर्थिक मोर्चे से बड़ी अच्छी खबर आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो सप्ताह की गिरावट के बाद उबरता नजर आ रहा है। बीते नौ अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.34 अरब डॉलर बढ़कर 581.21 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- कांग्रेस और AAP में बढ़ी तनातनी: अजय माकन के बयान पर संजय सिंह ने किया पलटवार, INDIA गठबंधन से अलग करने की उठाई मांग

इससे पिछले सप्ताह में यह 2.42 अरब डॉलर गिरकर चार महीने से अधिक के निचले स्तर 576.87 अरब डॉलर पर आ गया था।

रिजर्व बैंक के तरफ से आंकड़ों के अनुसार, नौ अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.02 अरब डॉलर चढ़कर 539.46 अरब डॉलर पर रहा। स्वर्ण भंडार भी 1.30 अरब डॉलर बढ़कर 35.32 अरब डॉलर पर रहा।

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.95 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 1.49 अरब डॉलर रहा।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट
Advertisement