IndiGo Flight Emergency Landing : सऊदी अरब के जेद्दा से भारतीय शहर हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बुधवार (24 नवंबर) को पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। खबरों के अनुसार,एयरलाइन ने गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि विमान में एक यात्री को चिकित्सीय आपात स्थिति का अनुभव होने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की आवश्यकता पड़ी। जहां पर डॉक्टरों ने यात्री की देखभाल की। हलांकि, यात्री बच नहीं सका और आगमन पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च
कराची में कुछ देर रुकने के बाद और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, हवाई जहाज 0908 IST पर शहर से रवाना हुआ।