Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Indonesia volcanic eruption : इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद रुका रेस्क्यू अभियान , बाधा उत्पन्न हुई

Indonesia volcanic eruption : इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद रुका रेस्क्यू अभियान , बाधा उत्पन्न हुई

By अनूप कुमार 
Updated Date

Indonesia volcanic eruption : इंडोनेशियाई बचावकर्मियों ने माउंट मरापी में सोमवार को फिर से हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद 12 लापता पर्वतारोहियों की तलाश रोक दी है।  खबरों के अनुसार,अधिकारियों ने बताया कि दोबारा हुए विस्फोट से आसमान में 800 मीटर तक राख की मोटी परत फैल गई। खबरों के अनुसार,पश्चिम सुमात्रा की खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने कहा कि दिन में 11 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए गए थे, लेकिन नए सिरे से हुए विस्फोट के कारण उन्हें ले जाने के प्रयास में बाधा उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार होने पर तलाशी अभियान फिर से शुरू किया जाएगा।

पढ़ें :- China Military Exercise : चीन ने ताइवान को दी ये चेतावनी, इलाकों के पास  शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास  

एजेंसी द्वारा जारी एक वीडियो में बचावकर्मियों को एक घायल पर्वतारोही को स्ट्रेचर पर पहाड़ से बाहर निकालते हुए और अस्पताल ले जाने के लिए इंतजार कर रही एम्बुलेंस में डालते हुए दिखाया गया है।

शनिवार को करीब 75 पर्वतारोहियों ने 2,900 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई शुरू की थी और वे फंस गए। पडांग में स्थानीय तलाश एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी हैरी अगस्टियन ने बताया कि इनमें से आठ को रविवार को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जब उनसे पूछा गया कि फंसे हुए लोगों की कुल संख्या कितनी हो सकती है, तो उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि कुछ लोगों ने पहाड़ पर चढ़ने के लिए अवैध रास्ते अपनाए होंगे तथा स्थानीय लोग भी इसमें हो सकते हैं।

Advertisement