Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Indri Whiskey breaks records : इस व्हिस्की कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,एक महीने में पैसा हुआ डबल

Indri Whiskey breaks records : इस व्हिस्की कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,एक महीने में पैसा हुआ डबल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Indri Whiskey breaks records : पिकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इंद्री व्हिस्की ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी की व्हिस्की इंद्री ने ऐसा करिश्मा किया कि सिर्फ एक महीने में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है।  वहीं, अगर एक साल पहले का चार्ट देखेंगे तो इस स्टॉक ने सालभर में 1180 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Piccadily Agro Industries Share Price) इंद्री व्हिस्की (INDRI Whisky) बनाती है।

पढ़ें :- Adani Group: अडानी समूह इन सीमेंट कंपनियों का कर सकता है अधिग्रहण

पिकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर्स आज भी 5 फीसदी के अपर सर्किट (Upper Circuit) के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आज के अपर सर्किट के बाद कंपनी का स्टॉक 605.25 के लेवल पर पहुंच गया है।

 शानदार तेजी
अगर पिछले 5 दिनों का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में पिकाडिली एग्रो का शेयर (Share of Piccadilly Agro) 21.54 फीसदी बढ़ गया है। 5 दिन पहले इस कंपनी का शेयर 498 रुपये के लेवल पर था। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। 26 मार्च को इस कंपनी का शेयर 300 रुपये के लेवल पर था। एक महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 101.41 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Advertisement