Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. उद्योगपति रतन टाटा ने लगवाया कोरोना का टीका, ट्वीट कर कहीं ये बातें…

उद्योगपति रतन टाटा ने लगवाया कोरोना का टीका, ट्वीट कर कहीं ये बातें…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है। इसी क्रम में देश के उद्योगपति रतन टाटा ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। उन्होंने बताया है कि कोरोना की पहली खुराका लेते समय दर्द नहीं होता है और यह प्रक्रिया काफी आसान है। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वैक्सीन की खुराक देकर जल्द ही उन्हें सुरक्षित किया जा सकता है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

गौरतलब है कि, कोरोना वैक्सीनेशन के बीच एक बार फिर से देश में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसको लेकर कई राज्यों ने कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

 

Advertisement