नई दिल्ली: भारत में गुरूवार को Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Smart 5 लांच कर दिया है. यह फोन मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर से लैस है. सिंगल रैम और स्टोरेज वेरियंट में Infinix Smart 5 उपलब्ध है, जिसे भारत में 7,199 रुपये में लांच किया गया है. 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से ये फोन फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध हो जाएगा. इस फोन के पर्पल, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन ग्राहकों के लिए मौजूद रहेंगे.
पढ़ें :- 7300mAh बैटरी वाला iQOO Z10 और iQOO Z10x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; चेक करें फीचर्स व कीमत
Infinix Smart 5 की स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में ग्राहकों को 6000mAh बैटरी मिलेगी. ऐंड्रॉयड 10 पर चलने वाला इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन 4G VoLTE, जीपीएस, जीपीआरएस, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई से लैस है. फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, G-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास जैसे फीचर्स भी फोन में उपलब्ध हैं. फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और लो लाइट सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.