तेल कंपनियों द्वारा ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। छह राज्यों और संघ शासित प्रदेशो राजस्थान,मध्य प्रदेश ,महारास्ट ,आंध प्रदेश ,तेलंगना और लदाख में पेट्रोल के दाम 100 रुपया प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वही, दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95 रुपया प्रति लीटर पार निकल गया है। इस साल चार मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम में 20 बार बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान पेट्रोल 69 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर बढे है।
पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की आज (7 जून 2021) की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है..
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.31 86.22
मुंबई 101.52 93.98
चेन्नई 96.71 90.92
कोलकाता 95.28 89.07
इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 07 जून को भी पेट्रोल-डीजल ने आम आदमी को झटका दिया है। देशभर के विभिन्न शहरों में आज पेट्रोल का भाव 24-28 पैसे और डीजल का भाव 26-28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 28 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 95.31 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि डीज़ल का भाव 27 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 86.22 रुपये प्रति लीटर पर है। भारत में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 105 रुपये के पार बिक रहा है. जबकि, यहां डीज़ल भी जल्द ही शतक मारने वाला है। आज यहां डीज़ल का भाव 98 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।