Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket World Cup 2023 : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, टीम के कप्तान केन विलियमसन वनडे वर्ल्ड कप से आउट!

Cricket World Cup 2023 : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, टीम के कप्तान केन विलियमसन वनडे वर्ल्ड कप से आउट!

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि केन विलियमसन (Kane Williamson) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। केन विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड लौट गए और मंगलवार को स्कैन से पुष्टि हुई कि उन्हें अपने दाएं घुटने का ऑपरेशन करवाना होगा। केन विलियमसन (Kane Williamson)  अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे।

पढ़ें :- Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से जारी बयान में विलियमसन ने कहा  कि पिछले कुछ दिनों में मुझे काफी समर्थन मिला है और इसके लिए मैं गुजरात टाइटंस और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है। इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जितनी जल्दी हो सके मैदान पर वापस आने के लिए वो सब कुछ करूँगा जिसकी जरूरत होती है।

पढ़ें :- SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज ढाएंगे कहर; जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड कप्तान ने कहा कि अब जब मेरे लिए विश्व कप मेरे लिए असंभव लग रहा है लेकिन मैं अपनी ओर से अपनी टीम का बाहर से ही समर्थन करूंगा। अब विलियमसन का अगले तीन सप्ताह के अंदर घुटने की सर्जरी होने की संभावना है।

Advertisement