Jio Financial Services Listing: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 18 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। रिलायंस ने पिछले महीने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डीमर्जर किया था।
पढ़ें :- Stock Market Closing : शेयर बाजार में आई सुनामी से निफ्टी 23600 व सेंसेक्स 984 अंक टूटकर लगाया गोता, दो दिनों में निवेशकों के करीब 12 लाख करोड़ डूबे
जियो फाइनेंशियल के एक शेयर की कीमत 261.85 रुपये है। यह कीमत 20 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर आयोजित एक घंटे के स्पेशल-प्री ओपन सेशन के बाद तय हुआ था। इसके बाद से ही जियो फाइनेंशयिल के शेयर इंडेक्सों में डमी टिकर के तहत सूचीबद्ध हैं। हालांकि लिस्टिंग नहीं होने के चलते इसे खरीदा बेचा नहीं जा सकता था।
निवेशकों को क्या मिला: डी-मर्जर व्यवस्था के तहत रिलायंस के शेयरधारकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक अतिरिक्त शेयर मिला है। मान लीजिए कि आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर है तो आपके डीमैट में ऑटोमैटिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक शेयर आ गया होगा।