iPhone New Look: हर साल मार्च में Apple अपनी मौजूदा iPhone सीरीज का नया वेरिएंट पेश करती है। Apple कंपनी ने पिछले साल आईफोन 12 सीरीज का पर्पल कलर पेश किया था। वहीं, इस साल कंपनी अपने iPhone 14 को येलो कलर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी के इस कदम से मोबाइल की बिक्री में तेजी देखी जा सकती है।
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
बता दें कि, iPhone 13 सीरीज के फोन को मार्च 2022 में ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया था। Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल की पीआर टीम अगले सप्ताह iPhone 14 के येलो कलर वेरियंट की ब्रिफिंग करने की प्लानिंग कर रही है। बता दें कि, iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है, जो (1170×2532 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 460 पीपीआई के साथ आती है।
डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। आईफोन 14 में ए15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जो 5 कोर जीपीयू के साथ आता है। आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आईफोन के साथ ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है।