नई दिल्ली। आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। इसी क्रम में 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है। बीसीसीआई को अभी यह तय करना है कि अगले आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि बार-बार जोर देकर कहा है कि इसका आयोजन घरेलू मैदान पर करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। बता दें कि, कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था।