नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 62 वां मुकाबला धोनी और हार्दिक पांड्या के सेनाओं के बीच खेला जाएगा। आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम की भिड़ंत इस टूर्नामेंट की शीर्ष टीम गुजरात टाइटंस से होगी।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
गुजरात टाइटंस सीजन-15 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। टीम को कुल दो और मुकाबले खेलने हैं ऐसे में हार्दिक सीनियर खिलाड़ियों को वर्कलोड के चलते रेस्ट दे सकते हैं। वही चेन्नई की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
अब तक दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया है जिसमे जीत हार्दिक के टीम के हांथ लगी है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 का 62वां मैच 15 मई को खेला जाएगा। ये मुकाबला मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।