नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाति रायुडू ने शनिवार को आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया। रायुडू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी, मगर कुछ ही देर बार उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया। रायुडू ने ट्वीट करते हुए लिखा “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। इस लीग में खेलना और 13 साल तक 2 महान टीमों का हिस्सा बनने के साथ शानदार समय बिताया है।
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: भारत के तेज गेंदबाजों ने मचाया गदर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
Thank You Champion
#ambatirayudu #Rayudu #CSK #Dhoni pic.twitter.com/CuqrCHzDVs — Priyanshu sharma (@priyanshu_077) May 14, 2022
इस शानदार यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और सीएसके को ईमानदारी से धन्यवाद कहना पसंद करूंगा।”बता दें कि रायुडू के ट्वीट डिलीट करने के बाद क्रिकेट के गलियारों में बातने होने लगी है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में सब ठीक है तो? आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। गत चैंपियन सीएसके 8 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है ऐसे में खिलाड़ियों द्वारा ये संकेत अच्छे नहीं माने जा रहे हैं। अंबाति रायुडू के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस रंगारंग लीग में 187 मैच खेलते हुए 29 की औसत से 3290 रन बनाए हैं। रायुडू का बल्ला इस सीजन ज्यादा रन नहीं बटोर पाया। 12 मैचों में इस खिलाड़ी ने मात्र 271 ही रन बनाए।