नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सत्र यानी साल 2022 में दो नई टीमें हिस्सा लेती नजर आयेंगी। वो नई टीमों का एलान लखनऊ और अहमदाबाद के रुप में हो चुका है। लखनऊ की टीम ने अपने कोच की भी घोषणा कर दी है। जिम्बांबे के पूर्व क्रिकेटर और महान खिलाड़ी एंडी फ्लावर टीम के मुख्य कोच बनाये गये हैं। एंडी फ्लावर को कोचिंग का भी काफी अनुभव है।
पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास
जिम्बाब्वे के अलावा वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में वह मुल्तान सुल्तान्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लुसिया जूक्स के भी कोच हैं। आईपीएल की बात करें तो वह किंग्स XI पंजाब (Punjab Kings) के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम सामने आ रहा है।