IPL 2022: आईपीएल में कई बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 15वें सीजन में कोई कमाल नहीं कर पाई। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के नेतृत्व में खेलने के लिए उतरी थी लेकिन छह मैचों में टीम को हार मिली। वहीं, अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
Official announcement! Read More:
#WhistlePodu #Yellove @msdhoni @imjadeja — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 30, 2022
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
जडेजा के इस कदम के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं। कहा जा रहा है कि, जडेजा कप्तानी का दबाव नहीं झेल पाए। उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने धोनी को फिर से टीम की कमान सौंप दी है।
बता दें कि, चेन्नई की टीम मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ दो मैचों में जीती है। टीम आठ मुकाबलों में छह हार के साथ नौवें स्थान पर है। वहीं, अब रविवार को चेन्नई धोनी के नेतृत्व में फिर से मैदान में उतरेगी। बता दें कि, धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार खिताब जीता। धोनी की अगुआई में चेन्नई ने 121 मैच जीते।