नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से मात देकर लगभग प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी। इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी खुश नजर आए।
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: भारत के तेज गेंदबाजों ने मचाया गदर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
सैमसन ने मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि टीम ने किस तरह से वापसी की और खुद को प्लेऑफ में पहुँचाया। सैमसन ने कहा, ‘हमने अच्छा किया और हम हम अच्छा खेले। आज सबने अपना योगदान दिया तो यह हमारे लिए अच्छी बात है।
हम चाहते हैं कि खिलाड़ी फ्री होकर खेलें और बड़ा स्कोर बनाकर जाएं। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है, कभी तो यह चलता है कभी नहीं, लेकिन पिछले मैच में आर अश्विन ने जाकर अहम रन बनाए थे।
राजस्थान 13 मैचों में आठवीं जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि लखनऊ 13 मैचों में पांचवीं हार के बाद 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अब दशमलव अंकों में लखनऊ से आगे पहुंच गई है।