Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को 56 रनों से हराया, प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को 56 रनों से हराया, प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 227 रन बनाए। गुजरात के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

पढ़ें :- Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी

इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को 56 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। उसके 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं। गुजरात की यह आठवीं जीत है। उसे इस सीजन में सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, लखनऊ की 11 मैच में यह पांचवीं हार है। उसे पांच जीत मिली है। एक मैच में नतीजा नहीं निकला है। लखनऊ के 11 अंक हैं और वह तीसरे पायदान पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।

पढ़ें :- Zaheer Khan बनें LSG के नए मेंटोर, बॉलिंग कोच को लेकर अभी भी सस्पेंस
Advertisement