Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: हार्दिक और संजू सैमसन की टीम होगी आमने-सामने, जानिए किसका पलड़ा है भारी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IPL 2023: हार्दिक और संजू सैमसन की टीम होगी आमने-सामने, जानिए किसका पलड़ा है भारी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आज भिड़ंत होगी। हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच रन से हार गई थी। वहीं, टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है, जबकि राजस्थान 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

पढ़ें :- Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी

हालांकि, जीत के सिल​सिले को कायम रखने में ये टीम पिछड़ गयी है। पिछले छह ​मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान ने तीन में जीत और तीन मुकाबले में हार का सामना की है। दरअसल, राजस्थान के सामने सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी की है। टीम पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 212 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही थी। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ऑलराउंडर जेसन होल्डर, स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन ने उस मैच में खूब रन लुटाए थे। उन्हें शुक्रवार को अपने घरेलू दर्शकों के बीच अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी।

पढ़ें :- Rahul Dravid नई शुरुआत के लिए तैयार; इस IPL टीम ने नियुक्त किया अपना हेड कोच
Advertisement