नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर को यूएई में फिर से शुरू होने के लिए तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) से होगा, लेकिन अपने दूसरे चरण के पहले मैच से पहले CSK को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।
पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास
फाफ डुप्लेसिस कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में खेल रहे थे और उनको एक मैच के दौरान चोट लग गई। रविवार को सीपीएल के 28वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स बनाम बारबाडोस रायल्स मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को कमर में चोट लग गई। इस वजह से वह मैच भी नहीं खेल पाए। यही कारण रहा कि आंद्रे फ्लेचर ने सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी की, लेकिन टीम को हार नसीब हुई।