IPS Transfer: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें में रविवार को बड़ा फेरबदल किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। शासन की तरफ से किए गए तबादले के मुताबिक, एन रविंदर को एडीजी पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज एनक रविंदर को दिया गया है।
पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव
वहीं, अमित चंद्रा को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है। रामलाल वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू, अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन, रामकृष्ण भरद्वाज प्रमोशन के बाद बस्ती के आईजी, रविंद्र गौड़ गोरखपुर जोन में आईजी के पद पर प्रमोट, सुभाष दुबे भी प्रमोशन के बाद आईजी ट्रैफिक लखनऊ, अखिलेश कुमार आईजी आजमगढ़ पद पर प्रमोट, केशव चौधरी एडिश्नल सीपी आगरा पर प्रमोट, अनीस अंसारी भी आईजी पद पर प्रमोट किए गए हैं।
पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?
इसके साथ ही चनप्पा भी वाराणसी में एडिश्नल सीपी पर प्रमोट किए गए हैं। वहीं, दिनेश कुमार पी एसीपी गाजियाबाद पद पर प्रमोट, ब्रजेश कुमार मिश्रा एसपी पीटीएस सुल्तानपुर बने, बबलू कुमार डीआईजी एंटी करप्शन और आशुतोष शुक्ला एसपी रेलवे मुरादाबाद बनाए गए हैं।